कार बाजार में महिंद्रा करेगी धमाका, पेश होंगे केयूवी100, टीयूवी300 के नए मॉडल्स

रविवार, 23 सितम्बर 2018 (21:07 IST)
नई दिल्ली। दिग्गज चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की अपने 2 शुरुआती वाहनों केयूवी100 और टीयूवी300 के कई नए मॉडल पेश करने की योजना है। कंपनी विभिन्न श्रेणियों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
 
कंपनी इन 2 ब्रांडों को 'दीर्घकालिक और रणनीतिक' रूप से अहम मान रही है और इसके चलते नई प्रौद्योगिकियों में निवेश कर रही है। इसमें बीएस-4 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने वाले उत्पाद भी शामिल हैं। महिंद्रा अगले साल टीयूवी 300 का उन्नत संस्करण पेश करने के साथ-साथ केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने पर भी काम कर रही है। कंपनी की योजना केयूवी100 का डीजल संस्करण पेश करने की भी है।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के विपणन और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा कि हमने हमेशा से कहा कि हम एसयूवी क्षेत्र के खिलाड़ी बनना चाहते हैं और ये दोनों उत्पाद (टीयूवी300 और केयूवी100) हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी