Mahindra Thar की बाजार में धूम, 50,000 हजार बुकिंग के साथ इतने महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (21:10 IST)
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सोमवार को कहा कि लांच होने के 6 महीने के भीतर महिंद्रा थार की बुकिंग 50,000 के आंकड़े को पार कर गई है।
 
ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके डिजाइन, प्रदर्शन, ऑफ-रोड क्षमता, सहूलियत, तकनीक और सुरक्षा के साथ थार को काफी पसंद किया जा रहा है।
 
 खबरों के मुताबिक इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड कुछ शहरों में तकरीबन 11 महीने तक पहुंच गया है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करता है।

एमएंडएम ऑटो ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा कि हम इस अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं, जो नई थार को मिली है। वास्तव में यह हमारी उम्मीद से बढ़कर है। उन्होंने कहा कि मॉडल की प्रतीक्षा अवधि उम्मीद से अधिक है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी