दूसरे ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह ऐसी कार है जो किसी भी माहौल में ढल जाती है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल पर्व, त्योहार या अपनी शादी में कर सकते हैं, या चाहें तो इसे कीचड़ भरे रास्तों पर भी चला सकते है। यह कार हर समय के लिए परफेक्ट है।
नई थार को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें 2.0 लीटर एमस्टैलियन टीजीडीआई बीएस6 पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन शामिल है। इसके साथ ही यह दो वैरिएंट विकल्प- एएक्स और एलएक्स में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि नई थार को 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा जाएगा।
(Photo courtesy: Twitter/@SirajAttar7)