नए मॉडल का साइज पिछले की तुलना में काफी बड़ा है। कंपनी का कहना है कि नई थार को मॉर्डन और ज्यादा सुरक्षित बनाया है। महिंद्रा थार में नई MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
न्यू थार में की ट्रैक को बढ़ाकर 1,820mm कर दिया है। अब इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा। New Thar 2020 में R18 (255/65) टायर का प्रयोग किया गया है। इसमें BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है।
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। इसे 6 रंगों रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक,एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज कलर ऑप्शन में लांच किया जाएगा।