मारुति ने लांच किया स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, ये हैं फीचर्स

बुधवार, 22 नवंबर 2017 (22:18 IST)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक माना जाता है। अब अपडेटेड मॉडल है जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही देश की इस बड़ी कार कंपनी ने स्विफ्ट हैचबैक का एक लिमिटेड एडिशन लांच कर दिया। 
 
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन के पेट्रोल वर्जन की एक्स शो-रूम कीमत 5.45 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 6.34 लाख रुपए रखी गई है। इस हैचबैक में मौजूदा मॉडल के मुकाबले फीचर्स और कॉस्मेटिक अपग्रेडेशन दिया गया है। मारुति ने स्‍वि‍फ्ट लि‍मि‍टेड एडि‍शन में बलेनो, इग्‍नि‍स और एस-क्रॉस में लगे टचस्‍क्रीन इंफोसि‍स्‍टम को दिया है, जो की ऐपल कार प्‍ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ ब्लूटूथ कनेक्‍टि‍वि‍टी वॉल फीचर सपोर्ट करता है।
 
लि‍मि‍टेड एडि‍शन को बेस मॉडल Lxi/LDi और मि‍ड लेवल VXi और VDi वैरि‍एंट के बीच रखा गया है। कंपनी की ओर से दि‍ए गए एड में एक्‍स्‍ट्रा बेस के साथ स्‍पि‍कर और कारपेट मैट्स के तौर पर नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। Swift के नए अवतार में ग्राहकों को बोनट, दरवाजों और छत पर डेकल्स देखने को मिलेंगे। 
 
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन करीब 83 बीएचपी का पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 74 बीएचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। स्‍वि‍फ्ट 5 स्‍पीड मैनुअल गि‍यर के साथ उपलब्‍ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी