एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने कहा कि वर्ष 2000 में आल्टो की शुरुआत के बाद से अब तक 37 लाख से अधिक कारों की बिक्री हो चुकी है और यह आज कार इस्तेमाल करने वाले भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक बन चुकी है। ऑल्टो की जितनी कारें बिकी हैं उनमें 58 प्रतिशत ने इसे अपनी पहली कार के रूप में खरीदा है।
नए संस्करण में ताला तोड़ने से रोकने वाली प्रणाली और इलेक्ट्रोनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम लगा है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर तथा साथ में बैठे यात्री के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर भी लगा है।