कंपनी ने 19 महीने पहले नए ब्रांड नाम और नई पहचान के साथ अपने ट्रू वैल्यू नेटवर्क को नए सिरे से पेश किया था। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा कि पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिए स्थापित कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के शोरूम को आधुनिक बनाए जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बेहतर उत्पाद और निर्बाध खरीदारी का अनुभव मिलेगा। कंपनी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के जरिए अपनी पुरानी कारों की बिक्री करती है।