11000 पर बुकिंग : मारुति सुजुकी सेलेरियो को मारुति सुजुकी एरिना की आधिकारिक वेबसाइट www.marutisuzuki.com/celerio या मारुति सुजुकी डीलरशिप के जरिए सिर्फ 11,000 रुपए की टोकन मनी का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021 की बुकिंग एक हफ्ते पहले ही शुरू की जा चुकी है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021 में 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर K10c पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT। आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ ड्यूल जेट, डुअल VVT के-सीरीज इंजन 3500rpm पर 89Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 50kW की पावर जेनरेट करता है।
नई पीढ़ी को लुभाने के लिए कार में कई फीचर्स एड किए गए हैं। नए 7-इंच टचस्क्रीन कंसोल, स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन, ऑटो इंजन स्टार्ट / स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई खास फीचर्स नई सेलेरियो में दिए गए हैं। मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021 फायर रेड और स्पीडी ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगी। मनोरंजन के लिए कार एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है।
लुक में हुआ बदलाव : नई celerio के एक्सीटियर में भी बदलाव किया गया है। सेलेरियो 2021 में क्रोम बार के साथ एक नया ग्रिल मिलता है, जिसकी लंबाई नए स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, LED हेडलाइट्स, एक नया बम्पर और फ्लेयर्ड व्हील आर्च तक फैली हुई है। इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में आता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सेलेरियो दो फ्रंट एयर बैग, एबीएस और कंसोल पैनल पर कैमरे के साथ रिवर्सिंग सेंसर से लैस होगी।