Maruti ने बढ़ाई वाहनों की कीमत, जानिए कितने फीसदी हुई बढ़ोतरी...

सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (15:21 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.9 प्रतिशत से 1.9 प्रतिशत तक वृद्धि की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला किया।

कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.3 प्रतिशत (दिल्ली में शोरूम कीमत) बढ़ोतरी की गई है।एमएसआई ने छह अप्रैल को शेयर बाजार को बताया था कि कच्चे माल में तेजी के चलते उसके वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एमएसआई ने जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक अपने वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

इस्पात, कॉपर, एल्युमिनियम और कीमती धातुओं सहित विभिन्न जरूरी जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कार विनिर्माता को नियमित रूप से कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहनों की कीमतें 2.5 प्रतिशत तक बढाई थीं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी