भारत के ऑटो सेक्टर में इन दिनों मंदी का दौर चल रहा है, जिसकी बदौलत सभी सेगमेंट की कारों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। कुछ ऐसा ही हाल कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट का भी है। इस सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट, टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो जैसी कारें मौजूद हैं। कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की मासिक ग्रोथ 23.93 प्रतिशत तक कम हुई है। हालांकि मंदी के इस दौर में भी मारुति वैगन-आर को बीते महीने 10 हजार से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां :
मारुति वैगन-आर : वैगन-आर की मासिक ग्रोथ 24 प्रतिशत कम हुई है। अगस्त 2019 में इसे 11402 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 15,000 के पार था।