इससे 5 मिनट के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा। नासा के मुताबिक इसके लिए चार्जर्स को 1,400 एम्पीयर पर करंट देना होगा। फिलहाल मौजूद टेक्नोलॉजी के अधिकतर चार्जर 150 एम्पीयर से भी कम करंट फ्लो की क्षमता वाले हैं जबकि कुछ स्पेशल चार्जर ऐसे भी हैं जिनकी क्षमता 520 एम्पीयर तक की है।