वर्तमान में सड़क किनारे स्थित चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में 20 मिनट का समय लगता है, जबकि घरों में यह अवधि कई घंटे की हो जाती है। चार्ज करने में लगने वाला लंबा समय और चार्जर का स्थान, इन दोनों को उन लोगों के लिए मुख्य चिंता का विषय बताया जाता है जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं।इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में लगने वाले वक्त को घटाकर पांच मिनट करने के लिए 1400 एंपीयर विद्युत उपलब्ध कराने वाली चार्जिंग प्रणाली की जरूरत होगी।