सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी 155 सीसी बाइक जिक्सर का नया मॉडल लांच कर दिया है। इसमें ताले की मजबूती के लिए एक एंटी लॉक-ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) लगाई गई है। इसकी कीमत 87,250 रुपए (दिल्ली शोरूम) है।
सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला भारत में होंडा सीबी हॉरनेट, यामाहा एफजेड, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे बाइक्स से होगा। ABS के अलावा सुजुकी जिक्सर के अगले पहिए में स्पीड सेंसर लगाया है जो कि पहियों की रफ्तार नापेगा और पैनिक ब्रेकिंग के दौरान मददगार होगा।
इसके अलावा सुजुकी जिक्सर ABS में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। जिक्सर के इस मॉडल में 155 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.8 हॉर्सपॉवर और 6,000 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।