पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम आदमी के लिए कार खरीदना एक सपना ही बनकर रह गया है, लेकिन आम आदमी का वह सपना जल्द ही पूरा होगा, क्योंकि भारत में जल्द ही सस्ती इलेक्ट्रिक कारें मिलने वाली हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि आने वाले दो सालों में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के स्तर तक आ जाएंगी।
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में तेजी देखी जा रही है, लेकिन अधिक कीमतें इसकी बिक्री में एक बड़ी परेशानी बनी हुई है। सरकार का कहना है कि कीमतों के मोर्चे पर काम हो रहा है और आने वाले समय में इसमें गिरावट देखी जाएगी।
टाइम्स नाऊ के एक कार्यक्रम में गडकरी कहा कि पेट्रोल-डीजल के आयात को कम करने के लिए, सरकार इथेनॉल, सीएनजी जैसे वैकल्पिक ईंधन के प्रयोग को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार चाहती है कि लोग इन ईंधनों के प्रति भी दिलचस्पी बढ़ाएं।