नई दिल्ली। ब्याज दरों में जारी बढोतरी के बावजूद देश में यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी बनी हुई है और इस वर्ष जनवरी में देश में 2.98 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गये वाहनों की तुलना में 17.23 प्रतिशत अधिक है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुस्त मांग के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुस्ती बनी हुई है।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि जनवरी में एक बार फिर से यात्री वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री देखी गई है। पिछले 10 महीने में अप्रैल से जनवरी तक 30 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हो चुकी है। एल 5 श्रेणी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में दोगुनी से ज्यादा की तेजी देखी गई है जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में मामूली करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वार्ता Edited By : Sudhir Sharma