धांसू फीचर्स के साथ Royal Enfield ने लांच की Bullet Trials 350 और Bullet Trials 500 (Photos)
बुधवार, 27 मार्च 2019 (18:57 IST)
Royal Enfield की Bullet युवाओं में लोकप्रिय बन चुकी है। इसी को देखते हुए कंपनी ने दो नई बाइक बाजार में लांच की है। Bullet Trials Works Replica 350 और Bullet Trials Works Replica 500 को भारत में लांच कर दिया गया है। कंपनी ने इन्हें भारत खराब सड़कों और ऑफरोड के लिए बनाया है। Royal Enfield ने इन्हें तैयार करते हुए रेट्रो लुक का भी ध्यान रखा है।
Bullet Trials 350 की कीमत 1.62 लाख रुपए और Bullet Trials 500 की कीमत 2.07 लाख रुपए (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है। दोनों ही मोटरसाइकल्स रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और बुलेट 500 पर आधारित है।
ट्रायल्स सीरीज में Royal Enfield ने समान फ्रेम तो रखा है, लेकिन दोनों ही मोटरसाइकल्स में रेट्रो थीम बरकरार रखने के लिए क्रोम और सिल्वर पेंट का अधिक प्रयोग किया गया है। Trials 350 और Trials 500 के फ्रेम्स को अलग-अलग रंगों से पेंट किया गया है। ट्रायल्स 350 रेड कलर थीम के साथ जबकी ट्रायल्स 500 ग्रीन कलर थीम के साथ मिलेगी।
दूसरी डिजाइन सुविधाओं में एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ एक सिंगल स्प्रिंग-माउंटेड सीट और एक लगैज रैक दी गई है जो कि पूरी तरह ओल्ड-स्कूल स्क्रैम्बलर का लुक देती है।
बाइक में पिलियन सीट नहीं दी गई है जिसके कारण पिलियन फुटपैग्स भी शामिल नहीं किए हैं। बाइक में डुअल-पर्पज वाले ट्यूब टायर्स और वायर-स्पोक्ड रिम्स दिए गए हैं ताकि ऑफ-रोडिंग भी आसानी से हो सके।
दोनों ही मोटरसाइकल के फ्रंट में 280mm डिस्क अप और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है। दोनों ही बुलैट में टेलेस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में फॉर्क पट्टियां और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड ने बाइक्स को एक लम्बे हैंडलबार के साथ क्रॉस-ब्रेस के साथ फिट किया है जो आफॅ रोडिंग में काफी सहायक साबित होंगे।
कैसा है बाइक्स का इंजन : ट्रायल्स 350 में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20 एचपी की पावर और 28 Nm का टार्क जनरेट करती है।
इसके अलावा Trials 500 में 499 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 27.5 एचपी की पावर और 41.3 एनएम का टार्क देती है। दोनों इंजन विकल्प 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। ऑफ रोडिंग को बेहतर बनाने के लिए दोनों मोटरसाइकल्स में कई अपडेट मिलेंगे।