नई एसयूवी SKODA KUSHAQ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 10.49 लाख

सोमवार, 28 जून 2021 (15:03 IST)
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता स्कोडा ने सोमवार को भारत में मध्यम आकार के एसयूवी खंड में कुशाक को पेश किया जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपए से 17.6 लाख रुपए के बीच है।

स्कोडा ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल को 'इंडिया 2.0' परियोजना के तहत डिजाइन और विकसित किया गया है और यह एमक्यूबी ए. मंच पर आधारित है। कुशाक 2 पेट्रोल इंजनों के साथ आती है।

ALSO READ: Skoda ने भारत में लांच की नई Octavia, जानिए क्‍या है कीमत...
 
ये गाड़ी बीएस-6 आधारित इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आती है। स्कोडा ने बताया कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1 लीटर पेट्रोल ट्रिम की कीमत 10.5 लाख रुपए से 14.6 लाख रुपए के बीच है जबकि स्वचालित संस्करण की कीमत क्रमशः 14.2 लाख रुपए और 15.8 लाख रुपए है। इसी तरह 1.5 लीटर मैनुअल ट्रिम की कीमत 16.2 लाख रुपए और स्वचालित (डीएसजी) संस्करण की कीमत 17.6 लाख रुपए है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी