हैदराबाद। डॉ रेड्डीज लैबोरटरी ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) को कॉमर्शियल तौर पर लांच करने की घोषणा कर दी है। यह दवा देश के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक इसे सबसे पहले मेट्रो और टियर-1 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INMAS), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मिलकर तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक पहले यह दवा मेट्रो और टियर-1 शहरों में उपलब्ध होगी, इसके बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दवाई के एक सैशे की कीमत 990 रुपए होगी, लेकिन सरकारी अस्पतालों के लिए इसे कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।