भारत में लांच हुई हुंडई i20 N लाइन, स्पोर्टी लुक के साथ मिलते हैं कई दमदार फीचर्स, बुकिंग की हुई शुरुआत
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा कि एन लाइन श्रृंखला यह सुनिश्चित करेगी कि स्पोर्टी तथा आनंद भरा ड्राइविंग अनुभव सभी को उपलब्ध हो। किम ने कहा कि कंपनी इस श्रृंखला के तहत अगले कुछ साल के दौरान और मॉडल लाएगी। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि आई-20 की पहले से ही मोटरस्पोर्ट को लेकर मजबूत विरासत है, क्योंकि आई20 कूपे हुंदै के लिए वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप कार है।
ये हैं फीचर्स : गाड़ी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी में 6 एयरबैग्स, रियर व्यू पार्किंग कैमरा। ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
गाड़ी में 120hp, 172Nm, 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड डीसीट गियरबॉक्स दिया गया है। गाड़ी में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। गाड़ी की कीमत 13 से 15 लाख के आसपास हो सकती है।
हुंडई i20 N लाइन 4 मोनोटोन पेंट ऑप्शन में आता है। इसमें थंडर ब्लू, फियरी रेड, टायटेन ग्रे और पोलर व्हाइट में आता है, डुअल टोन पेंट ऑप्शन में आपको थंडर ब्लू और फैंटम ब्लैक रूफ मिलता है. वहीं फियरी रेड में भी फैंटम ब्लैक रूफ मिलता है।