सिक्कों से भरे बोरे देखकर बाइक के शोरूम में मौजूद लोग हैरान रह गए। सभी सिक्के गिनने में जुट गए। 10 लोगों ने मिलकर उसके सिक्के गिने। सभी सिक्के 1-1 रुपए के थे। युवक ने इन्हें कई सालों में इकट्ठा किया था। शोरूम मालिक ने भी 1 रुपए के सिक्कों के बदले में उसे एक डोमिनार 400 सीसी बाइक बेचने पर की रजामंदी दे दी।