टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (17:22 IST)
Tata Ace Pro : टाटा मोटर्स ने बाजार में एक बिलकुल नया मिनी ट्रक - ‘टाटा ऐस प्रो’ पेश किया।जो कम पैसे में अपना निजी ट्रांसपोर्ट कारोबार करने वालों को आकर्षित कर सकता है। कंपनी ने बताया कि टाटा ऐस प्रो 4 व्हील मिनी ट्रक की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है और यह देश का सबसे सस्ता फोर-व्हीलर मिनी ट्रक है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अच्छी दक्षता, मजबूती और आकर्षक कीमत पर यह वाहन नए उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
 
टाटा ऐस प्रो पेट्रोल, बाय-फ्यूल (सीएनजी तथा पेट्रोल) और इलेक्ट्रिक इंजनों में पेश किया गया है। यह ग्राहक टाटा मोटर्स के देशभर में फैले 1250 कॉमर्शियल व्हीकल सेल्स टच पॉइंट तथा टाटा मोटर्स के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म, फ्लीट वर्स के जरिये उपलब्ध कराया जा रहा है। टाटा मोटर्स के गिरीश वाघ ने कहा कि टाटा ऐस ने भारत में कार्गो परिवहन परिदृश्य में परिवर्तन किया है और पिछले 20 सालों में, इसने 25 लाख से ज्यादा उद्यमियों को सशक्त किया है और यह प्रगति एवं संभावना का प्रतीक बन चुका है।

नया टाटा ऐस प्रो इस विरासत को नई पीढ़ी के लिए और बेहतर बनाता है। यह स्थिरता, सुरक्षा और उपयोगकर्ताओं के लाभ को ध्यान के लिए बनाया गया है ताकि यह कमाई बढ़ाने की महत्वाकांक्षी उद्यमियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार हो सके। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (एससीवीपीयू) पिनाकी हल्दर ने कहा कि टाटा ऐस प्रो को कई तरह के कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे लाखों किलोमीटर तक अलग-अलग इलाकों और मौसम में कठिन परीक्षणों में आजमाया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी