कंपनी इसके लिए जो उपकरण उपलब्ध कराती है, वह चोरी से बचाने वाले यंत्र की तरह काम करता है, सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करता है और प्रति किलोमीटर के हिसाब से बीमा का प्रीमियम तय करता है। पिछले महीने एडेलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने भी इसी तरह के बीमा की पेशकश की थी।
गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक यह सुविधा सभी तरह के बीमा पर उपलब्ध है। यह ड्राइवर और कार के मालिक के लिए 15 लाख रुपए तक की बीमा सुरक्षा देता है। यह ऐप वाहन की चली दूरी की माप करती है और अच्छी तरीके से नियमानुसार ड्राइविंग करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से बोनस भी देती है, क्योंकि यह एप कार की गति की लाइव ट्रैकिंग करती है। इसके लिए ग्राहक 2,500 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर तक के ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं।
बीमा की अवधि के दौरान व्यक्ति 500 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक का टॉपअप भी करा सकता है। ऑटोसेफ उपकरण वाहन की ईंधन दक्षता की भी निगरानी करता है। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष पराग वेद ने कहा कि नियामक टेलमेटिक्स प्रौद्योगिकी आधारित समाधान उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। इससे बीमा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप और अधिक आकर्षक बन रहे हैं। कंपनी की नयी पॉलिसी में यह साफ दिखता है। (भाषा)