टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारीक ने हैरियर को यहां पेश करने के बाद संवाददताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम छ:-सात महीने बाद एक और नई गाड़ी 45एक्स पेश करेंगे। इसे दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस कार के जरिए मुख्य रूप से मारुति सुजुकी की बलेनो को टक्कर देगी। कंपनी ने इसका कांसेप्ट (एच5एक्स) पिछले साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया था।
पारीक ने कहा कि लगभग दो साल से टाटा मोटर्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान वाहन उद्योग की समग्र वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही, जबकि टाटा मोटर्स ने 21.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की। पिछले लगभग 36 महीने से टाटा मोटर्स की वृद्धि दर वाहन उद्योग की औसत वृद्धि दर से अधिक रही है।