टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक ‘ऐस’ का इलेक्ट्रिक संस्करण गुरुवार को पेश किया। कंपनी ने ‘ऐस ईवी’ की आपूर्ति के लिए ई-वाणिज्य कंपनियों जैसे अमेजन, बिगबास्केट, सिटी लिंक, डीओटी, फ्लिपकार्ट, लेट्सट्रांसपोर्ट, मूविंग और येलो ईवी के साथ साझेदारी की है और उसे अब तक 39,000 इकाइयों के लिए ऑर्डर भी मिले हैं।