Auto Sales in April 2022: : Tata Motors की बिक्री अप्रैल में 74% बढ़ी, maruti suzuki, Hyundai की सेल में गिरावट, जानिए Mahindra ने कितने वाहन बेचे

सोमवार, 2 मई 2022 (18:34 IST)
आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी चुनौतियों के कारण उत्पादन के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रहीं वाहन विनिर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल में थोक बिक्री के आंक़ड़े मिले-जुले रहे। जहां मारुति सुजुकी, हुंदै और होंडा की अप्रैल में थोक बिक्री घटी है वहीं टाटा मोटर्स, टोयोटा और स्कोडा ऑटो के बिक्री आंकड़े बेहतर हुए हैं।
 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 7 प्रतिशत घटकर 1,32,248 इकाई रह गई जो अप्रैल 2021 में 1,42,454 इकाई थी। आल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री 32 प्रतिशत गिरकर 17,137 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी महीने में 25,041 थी। कॉम्पैक्ट कार खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री 18 फीसदी घटकर 59,184 इकाई रह गई जबकि अप्रैल 2021 में 72,318 वाहन बिके थे।
 
हालांकि एमएसआई के विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 33,941 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 25,484 वाहनों की थी। एमएसआई ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा है, खासकर घरेलू मॉडलों पर।
 
भारतीय बाजार में दूसरे स्थान पर काबिज हुंदै मोटर इंडिया ने भी पिछले महीने थोक बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,001 वाहन बेचे जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 49,002 इकाई का था। इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अप्रैल के लिए घरेलू थोक बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,874 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने इसके लिए आपूर्ति शृंखला से जुड़ी चुनौतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
 
एमजी मोटर इंडिया ने भी कहा कि अप्रैल 2021 में 2,565 की तुलना में पिछले महीने उसकी खुदरा बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 2,008 इकाई रह गई। उसने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोविड के नए स्वरूप सामने आने से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में आई बाधाओं से उत्पादन अस्थिर और प्रभावित रहा।
 
दूसरी ओर घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने डीलरों को अप्रैल में 41,587 इकाइयों की बिक्री की जो अप्रैल 2021 के 25,095 इकाइयों की तुलना में 66 फीसदी अधिक है। इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 15,085 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 9,600 थी। कंपनी के सह उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतुल सूद ने कहा कि नए वित्त वर्ष में मांग बढ़ी हुई है।
 
स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि अप्रैल में इसकी बिक्री पांच गुना बढ़कर 5,152 इकाई हो गई जबकि अप्रैल 2021 में उसने 961 इकाइयों की थोक बिक्री की थी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने इसका श्रेय स्लाविया और कुशाक मॉडलों को मिल रहे तगड़े समर्थन को दिया।
 
महिन्द्रा ने कितने वाहन बेचे : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने अप्रैल 2022 में कुल 45,640 वाहनों की बिक्री की जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बेचे गए 36,437 वाहनों से 25.25 प्रतिशत अधिक है।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में कंपनी ने 22,168 यूटिलिटी वाहन (यूवी) बेचे जबकि यूवी, गाड़ी और वैन्स समेत बेचे गए यात्री वाहनों की संख्या 22,526 रही।कंपनी ने अप्रैल 2022 में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,703 वाहनों का निर्यात किया जबकि उसने अप्रैल 2021 में 2,005 वाहनों का निर्यात किया था।
 
महिंद्रा ने उक्त महीने में 17,402 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बेचे गए वाहनों की संख्या से 23 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2022 में सभी हल्के वाणिज्यिक और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि जारी रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी