तेज रफ्तार के समय बेहतर प्रदर्शन के लिए बाइक में विशेष प्रकार का क्लच ‘रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच’ लगाया गया है। बाइक को चलाते हुए गियर शिफ्टिंग का एक बेहतर अनुभव मिलेगा। स्लिपर क्लच लगाए जाने के बाद बाइक ज़्यादा स्टेबल हुई है, इसके साथ ही मोड़ पर गियर उतारते समय यह बहुत आसानी से हैंडल होती है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो बाइक में नया स्पीडो कम टेकोमीटर, Bi-LED ट्विन प्रोजेक्टर हेड लैंप, स्ट्रीट स्पोर्ट टायर रहेंगे। टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकल रिवर्स एनक्लाइंड DOHC लिक्विड कूल्ड के साथ आता है। इसके अतिरिक्त ऑइल कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।