टू व्हीलर कंपनियां भारतीय बाजार में धड़ाधड़ वाहन लांच कर रही हैं। कुछ दिनों पहले बजाज ने चेतक को इलेक्ट्रॉनिक अवतार में लांच किया था। अब TVS ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पेश किया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक चलेगा। जानते हैं इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की खूबियां।
स्कूटर में जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट सहित अन्य फीचर्स हैं। स्कूटर में क्यू-पार्क असिस्ट, डे ऐंड नाइट डिस्प्ले और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
लुक की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब नियो-रेट्रो स्टाइल वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी के लोकप्रिय स्कूटर्स जूपिटर और एनटॉर्क से लिए गए हैं। इसके फ्रंट में हैंडल के बीच में ब्लैक काउल है। स्कूटर में U-शेप एलईडी डीआरएल, क्रिस्टल-क्लियर एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं।