यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इससे पूर्व कंपनी भारत में टिगोर ईवी को उतार चुकी है। नई Nexon EV में 35 कनेक्टेड फीचर होंगे जिन्हें ZConnect एप के जरिए चलाया जा सकेगा। खास बात यह है कि ड्राइव करने से पहले ही कार के एसी को एप के जरिए ऑन किया जा सकता है।
Nexon EV नए ZConnect एप्लीकेशन के साथ आएगी। इस एप्लीकेशन में 35 एडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे, जैसे कि गाड़ी की रेंज, चार्जिंग हिस्ट्री, नजदीकी चार्जिंग स्टेशंस और बैटरी लेवल की रिमोट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे। वॉयस कमांड की मदद से कार को लॉक-अनलॉक करने के साथ रिमोट लैंप कंट्रोल, रिमोट हॉर्न एक्टिवेशन किया जा सकेगा।