Yamaha bikes rates : GST में कटौती के ऐलान के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कीमतों को घटाने का ऐलान किया है। इसी बीच यामाहा (Yamaha) ने भी अपनी बाइक्स की कीमतों को घटाने की घोषणा की है। इंडिया यामाहा मोटर ने मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिलों के दाम 17,581 रुपए तक घटाने की घोषणा की है। कीमतों में ये कटौती 22 सितंबर से लागू होगा।
कंपनी ने बताया कि आर15 की कीमत 17,581 रुपए घटकर 1,94,439 रुपए हो जाएगी। एमटी15 की कीमत में 14,964 रुपये, एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड में 12,031 रुपए और एफजेड-एक्स हाइब्रिड में 12,430 रुपए की कटौती की गई है। एयरॉक्स 155 वर्जन एस के दाम अब 12,753 रुपए, रेजेडआर के 7,759 रुपए और फसिनो के 8,509 रुपए कम हो जाएंगे।
4. Yamaha FZ-X Hybrid के दाम में 12,430 की कटौती।
5. Yamaha Aerox 155 Version S के दामों में 12,753 की कटौती।
6. Yamaha RayZR के दामों में 7,759 रुपए की कटौती।