रेनॉ इंडिया ने रेनॉ पल्स को लॉन्च किया
रेनॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पेक्ट सेगमेंट में प्रीमियम कार रेनॉ पल्स को लॉन्च किया। इसके अलावा, कंपनी ने रेनॉ डस्टर को भी पेश किया, जिसे दीवाली से पहले भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। पल्स को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया गया है। पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.77 लाख रुपए है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 6.25 लाख रुपए तक रखी गई है। यह कार 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।