टाटा ने लांच की दो नई प्रीमियम कारें

PR
नई दिल्ली। ऑटो एक्पो 2014 के ठीक पहले टाटा ने अपनी दो कारे सोमवार को लांच की पहली सिडान 'जेस्ट' और दूसरी प्रीमियम हैचबैक 'बोल्ट' है

जेस्ट और बोल्ट दोनों में 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंटरकूल एमपीएफआई पेट्रोल इंजिन लगा है जबकि जेस्ट के डीजल वैरियंट में एफ-ट्रोनिक तकनीक से युक्त, 5 स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन वाला 90 पीएस का इंजिन है जो कि 200 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

दोनों कारों में नई फ्रंट ग्रील, प्रोजेक्टर हैड लैम्प्स और 15 इंच के अलॉय व्हील्स है। साथ ही इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन है जो ब्लू टूथ, स्मार्ट वाइस‍ रिकजनाईजेशन, स्मार्ट फोन इंटीग्रेशन, सोशल मीडिया इंटिग्रेशन से युक्त है।

तस्वीरों में देखें नई प्रीमियम कारें...अगले पन्ने पर..


PR
टाटा की सिडान 'जेस्ट' कार

PR
टाटा की हैचबैक 'बोल्ट' कार

PR

PR

PR

वेबदुनिया पर पढ़ें