टाटा ने नैनो के बाद योरपीय देशों के लिए पिक्सल कंसेप्ट कार बनाई है। इसे योरप के बाजार में भी उतारने की तैयारी है। कार दिखने में काफी आकर्षक है और इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। टाटा ने जिनेवा मोटर शो में इस कार को डिस्प्ले किया था। चार लोगों की बैठक क्षमता वाली इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 29 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है।
* कार को विश्व की मोस्ट पैकेज एफिशियंट चार सीटर कहा जा रहा है।
* जीरो टर्न ड्राइव की विशेषता के कारण कम से कम जगह में इसे पार्क किया जा सकता है।
* सिजर डोर कंसेप्ट के कारण भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कार में बैठने वालों को आसानी होती है।
इस कार में टाटा ने पहली बार माय टाटा कनेक्ट कंसेप्ट अपनाया, जिसमें एचएमआई। (ह्यूमन मशीन इंटरफेस) का प्रयोग किया गया है। स्मार्टफोन या टेबलेट के माध्यम से आप कार्य के इन्फोटेनमेंट का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें कार के दरवाजे खोलने से लेकर अन्य फंक्शन स्मार्ट फोन या टेबलेट के माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं।
कार के पीछे की ओर 1.2 लीटर थ्री सिलेंटर टर्बोचार्ज डीजल इंजिन लगा है। लो फ्रिक्शन डिजाइन वाले इंजिन में रेपिड वार्म अप टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है।
* इंटेलीजेंट बैटरी चार्जिंग से लेकर लो रोलिंग रेजिस्टंट टायर लगाए गए हैं।