मारू‍ति आर 3

PR
मारूति यानी भरोसा और नई टेक्नोलॉजी। मारूति ने अब तक कई बेहतरीन कारें दी हैं और इसी कड़ी में मारूति आर 3 जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी। मारूति ने अपनी इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल को जल्द बाजार में उतारने के बारे में कहा था। इतना ही नहीं दिल्ली में आयोजित ऑटो शो में इसे प्रदर्शित भी किया था। मारूति ने इस कार का कंसेप्ट वर्जन प्रदर्शित किया था।

कार अपने आप में अलग नजर आती है और एमयूवी सेगमेंट में इस कार के आने से काफी हलचल मच सकती है।

इंजिन : 1196 सीसीके सिरीज पेट्रोल इंजिन, अधिकतम पावर 73 बीएचपी

बैठक क्षमता : 5 व्यक्ति

* पावर स्टीयरिंग के अलावा ब्रेक्स फ्रंट डिस्क है व रियर ड्रम ब्रेक्स है।

* मैन्यूअल गियर्स हैं और बॉडी कलर बम्पर, टेकोमीटर, एलाय व्हील्स के साथ इसके उपलब्ध होने की संभावना है।

* इसमें सुरक्षा की दृष्टि से 2 एयर बैग लगे हैं। इसके अलावा पार्किंग सेंसर भी लगे हैं। इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट है।

वेबदुनिया पर पढ़ें