होंडा ने अपनी इस बाइक को पहली क्रासओवर बाइक कहा है। लुक में भी यह बाइक खासी सुंदर लगती है, वहीं इसका इंजन भी काफी दमदार है। होंडा ने यह बाइक अभी अमेरिका व अन्य देशों में लाँच की है। इसे बाजार में आकर एक वर्ष हो चुका है तथा एक वर्ष में इसका परफार्मेंस काफी अच्छा रहा है।
इंजन : 680 सीसी लिक्विड कूल्ड 52 वी ट्वीन इंजन, जिसमें प्रति सिलेंडर चार वॉल्व हैं।
ट्रांसमिशन : एचएफटी वेरिएबल, हायड्रोमेकेनिकल टू मोड है, जिसमें 6 गियर हैं।