होंडा डीएन-01

PR
होंडा ने अपनी इस बाइक को पहली क्रासओवर बाइक कहा है। लुक में भी यह बाइक खासी सुंदर लगती है, वहीं इसका इंजन भी काफी दमदार है। होंडा ने यह बाइक अभी अमेरिका व अन्य देशों में लाँच की है। इसे बाजार में आकर एक वर्ष हो चुका है तथा एक वर्ष में इसका परफार्मेंस काफी अच्छा रहा है।

इंजन : 680 सीसी लिक्विड कूल्ड 52 वी ट्वीन इंजन, जिसमें प्रति सिलेंडर चार वॉल्व हैं।

ट्रांसमिशन : एचएफटी वेरिएबल, हायड्रोमेकेनिकल टू मोड है, जिसमें 6 गियर हैं।

फ्रंट सस्पेंशन : 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क विद 4.2 इंच ट्रेवल।

रियर सस्पेंशन : प्रो आर्म सिंगल साइड स्विंगआर्म सिंगल शॉक, इसमें सात पोजिशन में इसे बदल सकते हैं।

फ्रंट ब्रेक : एबीएस तथा सीबीएस, जिसमें दो फुल फ्लोटिंग 296 एमएम डिस्क तथा तीन पिस्टन केलिपर्स लगे हैं।
रियर ब्रेक : एबीएस तथा सीबीएस सिंगल 276
व्हील बेस : 632 इंच।
(नईदुनिया युवा), (चित्र सौजन्य : होंडा क‍ी वेबसाइट से)

वेबदुनिया पर पढ़ें