बीएमडब्ल्यू X6 ड्राइव : दमदार, खूबसूरत और स्टाइलिश

संदीपसिंह सिसोदिया

शुक्रवार, 23 नवंबर 2012 (15:58 IST)
देखने में बेहद दमदार, खूबसूरत, स्टाइलिश और पूरी तरह आपके नियंत्रण में! हैरान नहीं हों यहां बीएमडब्ल्यू की हाल ही में लांच हुई एसयूवी एक्स6 की बात हो रही है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने प्रिमियम एसयूवी बाजार में अपनी साख बरकरार रखने के लिए इस बेहद शानदार कार को भारत में लांच किया है।
S. Sisodiya
WD

स्पोर्ट कूपे और दमदार एसयूवी का खूबसूरत मेल का गजब संयोजन है नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 ड्राइव 40डी/50 आई। प्रिमियम सेगमेंट में आई इस महंगी कार में वे सारी खूबियां संजोने की कोशिश की गई है जो इसके पहले शायद इस श्रेणी की अन्य कारों में नहीं है।

सनसनाती स्पीड : रफ्तार और पिकअप की बात करें तो नई बीएमडब्ल्यू एक्स6Xड्राइव 50 आई महज 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/ घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी शीर्ष गति 240 किमी/ घंटा है। बीएमडब्ल्यू एक्स 6X ड्राइव40 डी 6.5 सेकंड में 0-100 किमी घंटे की गति पकड़ लेती है। यह कार 236 किमी/घंटे की उच्चतम रफ्तार को भी हासिल कर लेती है।

स्पेशल पैकेज : इस कार को दो पैकेज में लांच किया गया है, एडवेंचर ड्राइव के शौकीनों के लिए इनोवेशन पैकेज में अडैप्टिव फुल लेड हेडलाइट्‍स, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले और बीएमडब्ल्यू ऐप्स शामिल हैं जो बेहतरीन ड्राइविंग का मजा देती है।

जबकि लग्जरी पैकेज को खासतौर पर कम्फोर्ट चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। लग्जरी पैकेज में कम्फर्ट सीट्स हैं जिनमें एक्टिव सीट वेंटिलेशन, लम्बर सपोर्ट और सीट हीटिंग उपलब्ध हैं।

कैसा है एक्स्टिरियर और इंटिरियर, अगले पन्ने पर...


एक्सटिरियर: पिछले एक्स संस्करणों के मुकाबले X6 के डिजाइन में कई बदलाव देखे जा सकते हैं। फ्रंट लुक में एक दम नई किडनी ग्रिल शामिल है, जिसमें थ्री-डाइमेंशनल क्रोम फ्रेम्स और एंगल स्लेट्‍स हैं।
S. Sisodiya
WD

पावरडोम सहित नया स्टाइलिश बोनट, रीपो‍जिशन्ड फॉग लैम्प और नए लेड टेललाइट्‍स न सिर्फ तेज रोशनी प्रदान करते हैं बल्कि कार के फ्रंट और रियर लुक को भी बेहद आकर्षक बनाते हैं। बेस्ट इन क्लास बूट स्पेस अधिक सामान रखने की सुविधाजनक जगह प्रदान कर यात्रियों का सफर और आरामदायक बनाती है।

इंटीरियर : ऊंची सीटिंग पोजिशन के साथ ड्राइवर ओरिएंटेशन तथा पर्याप्त जगह हैं। नेवाडा लेदर से बनी बेहद आकर्षित स्पोर्ट्‍स सीट्‍स। इं‍टीरियर बेज, ब्लैक, ऑइस्टर/ ब्लैक, सैडल ब्राउन/ ब्लैक और वर्मिलिन रेड/ ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इंटीरियर ट्रिम्स फाइनवुड ऐश ग्रेन, फाइनवूड बैम्बू ग्रेन डार्क, एल्यु‍मीनियम फ्लाईव्हील ब्लैक और एल्यु‍मीनियम फाइन ब्रश्ड शामिल हैं।

एक्स 6 नॉन-मेटैलिक पेंटवर्क में एल्पाइन वाइट और मेटैलिक पेंटवर्क में ब्लैक सफ़ायर, डीप सी ब्लू, मैराकेश ब्राउन, मिडनाइट ब्लू, स्पेस ग्रे, ओरियन सिल्वर, टाइटेनियम सिल्वर और वर्मिलिन रेड रंग उपलब्ध हैं।
S. Sisodiya
WD

गियर : आठ/छह स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन बहुत ही स्मूथ और आसानी से गीयर शिफ्ट करता है। यही नहीं बीएमडब्ल्यू एक्स6 के स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग पर रेस कारों की तर्ज पर सुविधाजनक मैनुअल गियर शिफ्ट पैडल भी दिया गया है।

सेफ्टी : सुरक्षा और आरामदायक ड्राइव के लिए एक्स 6 में अत्याधुनिक असिस्टेंस सिस्टम्स जैसे कि नई बीएमडब्ल्यूआईड्राइव के साथ बीएमडब्ल्यू नैविगेशन प्रोफेशनल, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और टॉप व्यू सहित रीयर व्यू कैमरा दिए गए हैं।

इंटेलिजेंट कार : इस कार में इंटेलीजेंट ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम प्रदान किया गया है जो एक्सल्स के बीच बेहद सहजता से ड्राइव पॉवर को वितरित करता है और ड्राइविंग की स्थिति पर निरंतर नजर रख नियंत्रिण बनाए रखता है। इसके अति‍रिक्त, डायनेमिक परफार्मेंस कंट्रोल मुश्किल ड्राइविंग स्‍थितियों जैसे हाई स्पीड में शार्प टर्न के दौरान ट्रैक पर कार की स्थिरता को बेहतर बनाता ह

पॉवर, इंजिन और कितना देती है, अगले पन्ने पर....


इंजिन और पॉवर : बीएमडब्ल्यू एक्स6Xड्राइव 50 आई के आठ-सिलिंडर पेट्रोल इंजन में बीएमडब्ल्यू टर्बो और हाई प्रिसिशन इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है जो 300 केडब्ल्यू/ 407 एचपी आउटपुट देता है और 1,750-4,500 आरपीएम पर 600 एनएम का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है।

टॉप स्पीड : बीएमडब्ल्यू एक्स6Xड्राइव 50 आई महज 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/ घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी शीर्ष गति 240 किमी/ घंटा है।

बीएमडब्ल्यू एक्स6 Xड्राइव 40 डी में ट्विन पॉवर टर्बो और कॉमनरेल डाइरेक्ट इंजेक्शन सहित छ: सिलिंडर डीजल इंजन हैं जिसका आउटपुट 225 केडब्ल्यू/ 306 एचपी है। यह 1,500- 2,500 आरपीएम पर 600 एनएम का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। इसकी अधिकतम गति 236 किमी/घंटा है।

कितना देती है: इसके परफॉर्मेंस को देखते हुए सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि माइलेज कुछ कम होगा। वैसे यह प्रति लीटर 6 से 7 किमी का माइलेज देती है।

कीमत: बीएमडब्ल्यू एक्स6 पेट्रोल और डीजल संस्करण में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत है-

* बीएमडब्ल्यू एक्स6Xड्राइव 50 आई : 93,40,000 रुपए
* बीएमडब्ल्यू एक्स6Xड्राइव 40 डी : 78,90,000 रुपए

वेबदुनिया पर पढ़ें