Volkswagen Tiguan R-Line : 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 9 एयरबैग! फॉक्सवैगन ने लॉन्च की धांसू SUV

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (19:02 IST)
New Volkswagen Tiguan R-Line launched : फॉक्सवैगन इंडिया ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) नई टिगुआन आर-लाइन Tiguan R-Line)    को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने सोमवार को बताया कि यह एसयूवी जर्मन इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है और इसे एमक्यूबी ईवो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो उन्नत चेसिस तकनीक और जबरदस्त प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। नई टिगुआन आर-लाइन थर्ड जनरेशन की टिगुआन है, जिसे भारत में ‘बियॉन्ड बेटर’ थीम के साथ लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 एयरबैग है। कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। 
 
फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने लॉन्च के मौके पर कहा कि नई टिगुआन आर-लाइन के साथ हम भारत में प्रीमियम स्टाइलिश और प्रौद्योगिकी से लैस एसयूवी श्रेणी में नई शुरुआत कर रहे हैं। यह एसयूवी सिर्फ दिखने में शानदार नहीं बल्कि हर तरह के रास्तों और ड्राइविंग अनुभव के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
नई टिगुआन आर-लाइन का डिजाइन बेहद आकर्षक और डायनामिक है। फ्रंट में एलईडी प्लस हेडलाइट, ग्लास कवर हॉरिजेंटल स्ट्रिप और ‘आर’ इंस्पायर्ड 19-इंच कोवेंट्री अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। रियर में भी नई एलईडी स्ट्रिप और एक्सक्लूसिव डिजाइन है। इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में ‘आर’ बैजिंग वाली स्पोर्ट सीटें, 30 रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेलकम लाइटिंग और स्टेनलेस स्टील पैडल जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं।
 
टिगुआन आर-लाइन को मसाज फंक्शन वाली सीटें, 3-जोन एयर-केयर क्लाइमेट्रॉनिक, पार्क असिस्ट प्लस और डुअल स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग जैसी विशेषताओं से लैस किया गया है। इसमें 26.04 सेंटीमीटर का डिजिटल कॉकपिट, 38.1 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले और मल्टी-फंक्शन एक्सपीरियंस डायल शामिल हैं, जो ड्राइविंग को स्मार्ट और सहज बनाते हैं।
 
नई टिगुआन आर-लाइन में 2.0-लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन दिया गया है, जो 204 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन और 4मोशन ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है। एसयूवी में डायनैमिक चेसिस कंट्रोल (डीसीसी) प्रो, व्हीकल डायनामिक्स मैनेजर और एक्सडीएस प्रौद्योगिकी जैसे फीचर शामिल हैं, जो हर ड्राइव को स्मूद और स्थिर बनाते हैं। इस एसयूवी को 5-स्टार यूरो एनसीएपी रेटिंग मिली है। यह 21 लेवल 2 एडीएएस फीचर, नौ एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है। ये फीचर टिगुआन आर-लाइन को अपनी श्रेणी की सबसे सुरक्षित एसयूवी बनाते हैं।
 
एसयूवी में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस असिस्टेंट और नैविगेशन इंटीग्रेशन जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं। ग्राहक को फॉरएवर केयर पैकेज के तहत चार साल की स्टैंडर्ड वारंटी, चार साल रोडसाइड असिस्टेंस और तीन मुफ्त सर्विस भी मिलेगी।
 
नई टिगुआन आर-लाइन को 6 आकर्षक रंगों पर्सिमोन रेड, सिप्रेसिनो ग्रीन, नाइटशेड ब्लू, ग्रेनेडिला ब्लैक, ओरिक्स व्हाइट (मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट के साथ) और ऑयस्टर सिल्वर में पेश किया गया है। ग्राहक इस एसयूवी की बुकिंग देशभर के फॉक्सवैगन डीलरशिप या वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी