बीएमडब्ल्यू एफ 800 एस टी

FILE
इस खूबसूरत दिखने वाली बाइक में पावर भी है और कई टेक्नीकल खूबियां भी हैं। यह बाइक पहली ही नजर में आपको पसंद आ जाती है। बाइक टूरिंग की श्रेणी में भी आती है और बीएमडब्ल्यू इसके साथ टूरिंग के लिए कई प्रकार की एसेसरीज भी देता है। यह बाइक खासतौर पर टूरिंग करने वालों में खासी लोकप्रिय है।

इंजिन : वॉटर कूल्ड, 2 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व्स प्रति सिलेंडर 798 सी सी।

बाइक की अधिकतम गति 200 किमी प्रति घंटा है।

* इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स है तथा मल्टीपल डिस्क क्लच लगा है।

* बाइक में ब्रिज टाइप एल्यूमीनियम फ्रेम है।

* फ्रंट व्हील सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क है, वही रियर व्हील में कॉस्ट एल्यूमीनियम सिंगल साइड स्विंग आर्म है।

* व्हीलबेस 57.7 इंच, ब्रेक फ्रंट ट्‍वीन डिस्क फ्लोटिंग ब्रेक डिस्क, ब्रेक रियर सिंगल डिस्क।

वेबदुनिया पर पढ़ें