Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch: लंबे इंतजार के बाद एक्टिवा-ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और फरवरी 2025 से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि अभी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला और ऐथर के साथ ही टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों से होगा। यह पहले से बेंगलुरु और दिल्ली में लाइव हो चुकी है और जल्द ही मुंबई में भी इसकी शुरूआत की जाएगी।
Honda ACTIVA e में दो स्वैपेबल बैटरियां हैं। इनमें हर एक 1.5 kWh क्षमता से युक्त है और पूरी तरह से चार्ज करने के बाद 102 किलोमीटर की रेंज देती है। स्वैपेबल बैटरी को निर्धारित होंडा पावर पैक एक्सचेंजर ईः (बीईएक्स स्वैपिंग स्टेशन) की मदद से एक्सचेंज किया जा सकता है।
और क्या हैं खूबियां होंडा एक्टिवा ई में 7.0 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी है, जिसमें रोड सिंक डुओ ऐप के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी मिलती है, जो राइडर को कनेक्टेड और अपडेटेड बने रहने में मदद करती है। हैंडलबार पर दिए गए टॉगल स्विचेज की मदद से टीएफटी स्क्रीन को कंट्रोल किया जा सकता है। एक्टिवा ईः होंडा के एच-स्मार्ट की के साथ आती है जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं।
Honda ACTIVA e आधुनिक इन-हाउस विकसित स्थायी मैगनेट सिन्क्रनस इलेक्ट्रिक मोटर से युक्त है, जो 6 kW की पिक पावर और 22 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। यह महज 7.3 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। एक्टिवा ई में ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट जैसे 3 मोड मिलते हैं।
कैसी है डिजाइन
यह पेट्रोल पावर्ड एक्टिवा सिलहूट और मॉडर्न एलिमेंट्स का कॉम्बो है। ऑल-एलईडी हेडलाइट, टेललैंप एवं स्माइलिंग डीआरएल इसे देखने में स्लीक और आकर्षक के साथ ही बोल्ड और बेहतरीन बनाते हैं। प्रीमियम फ्लुडिक डिजाइन के साथ कई एलिमेंट्स इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए व्यवहारिक बनाते हैं, जिनमें डुअल टोन सीट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लैट फुटबोर्ड और मजबूत ग्रैबरेल।
5 रंगों में लॉन्च हुई Honda Activa Electric
होंडा रोडसिंक डुओ जैसे दो वेरिएंट और पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।