अयोध्या। एक तरफ श्रीराम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण की भव्य तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं, श्री राम मंदिर की आधारशिला रखने स्वयं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को खुद आ रहे, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के गिरफ्त में श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास के साथ जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।