क्या राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हो पाएंगे मुख्य पुजारी सतेन्द्र दास?

संदीप श्रीवास्तव

गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (21:12 IST)
अयोध्या। एक तरफ श्रीराम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण की भव्य तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं, श्री राम मंदिर की आधारशिला रखने स्वयं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को खुद आ रहे, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के गिरफ्त में श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास के साथ जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।
 
अब सवाल उठता है कि  अपना पूरा जीवन श्रीराम की सेवा में अर्पण करने वाले आचार्य सतेंद्र दास श्री राम मंदिर के  भूमिपूजन के दौरान उपस्थित रह पाएंगे? उनके शिष्य के कोरोना पॉजिटिव आने के  बाद हो सकता हैं कि उन्हें भी होम या अन्य क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा भी जा सकता है।

गत दिनों में आचार्य सतेंद्र दास के संपर्क में कौन-कौन आया है, इसकी  भी जांच हो सकती हैं, किंतु इतना तो तय है कि भूमिपूजन के  दौरान किसी नए पुजारी के नाम को चयनित किया जायगा।
 
आचार्य सतेंद्र दास ने फोन पर वेबदुनिया को बताया कि मेरा शिष्य कोरोना पॉजिटिव आया है और अब ट्रस्ट को ही तय करना है कि मेरी उपस्थिति भूमिपूजन के अवसर पर रहेगी या नहीं!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी