उन्होंने कहा कि मंगलवार को, कार्यालय को भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक से 1,500 डॉलर का चेक मिला। न्यास जल्द ही एक NRI खाता खोलेगा जिसमें विदेशी मुद्राओं में दान जमा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि न्यास ने इन विदेशी दान को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार से अनुमति के लिए आवेदन किया है। अनुमति जल्द मिलने की संभावना है, जिसके बाद ट्रस्ट पंजाब नेशनल बैंक में एक एनआरआई खाता खोलेगा। गुप्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग 11 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक के नकद दान कर रहे हैं। (भाषा)