भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आज बाबरी मस्जिद को लेकर किया गया ट्वीट चर्चाओं में आ गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने इसी के साथ एक सवाल भी पूछ लिया है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय ने राम जन्म भूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने के कृत्य को गैर कानूनी अपराध माना है। क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी? देखते हैं। 27 साल हो गए हैं।'
उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर 1992 को बड़ी संख्या में कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिरा दिया था। इस मामले में कई नेताओं के खिलाफ ट्रायल भी चल रहा है, जिनमें बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य 13 का नाम शामिल है।