AyodhyaJudgment : अयोध्या पर फैसले को सभी मानें और आगे बढ़ें : इमाम बुखारी

शनिवार, 9 नवंबर 2019 (17:15 IST)
नई दिल्ली। अयोध्या पर आए अदालत के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानना चाहिए।
 
ALSO READ: VHP नहीं उठाएगी मथुरा-काशी का मामला, राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही करेगी धर्मजागरण
 
बुखारी ने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना चाहिए।
 

Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari on #AyodhyaJudgment: We have always maintained that we will accept the verdict of Supreme Court. I hope the country will move towards development. As far as filing a review petition is concerned, I don't agree with it. pic.twitter.com/XfS8T25NhH

— ANI (@ANI) November 9, 2019
उन्होंने कहा कि सब लोग फैसले को मानें, शांति से रहें। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।
 
ALSO READ: ऐतिहासिक रहा फैसला, दोनों समुदायों को मिली राहत : श्रीश्री रविशंकर
 
उल्लेखनीय है कि पहले कहा जा रहा था कि सुन्नी वक्फ बोर्ड फैसले को चुनौती देगा, लेकिन बाद में यूपी सुन्नी बोर्ड के चेयरमैन फारुखी ने भी स्पष्ट कर दिया कि वे फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी