Ayodhya: कहां मिलेगा ऐसा राजा, जो जनता के सुख के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दे

Ramlala Pran Pratistha ceremony: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में अलग-अलग दृश्य सामने आ रहे हैं। कोई भावुक हो रहा है, तो कोई  खुशी के मारे रो पड़ा। रामलला के दर्शन करने के बाद भी कई लोग भावुक नजर आए। 
 
ऐसे ही एक वीडियो में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से भावुक महिला रोते हुए कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि ऐसा राजा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) कहां मिलेगा, जो जनता के सुख के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दे। दरअसल, मंगलवार को तड़के 3 बजे से ही दर्शनार्थियों की लाइन लग गई थी।  
 
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात से ही लोगों को अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। राम भक्तों की आंखों से नींद गायब थी, बस किसी भी तरह वे रामलला के दर्शन करना चाहते थे। सबके मन में यही चल रहा था कि कितनी जल्दी भोर हो और हम अपने रामलला का दर्शन करें। कड़कड़ाती ठंड में भी लोग कतार में लगे नजर आए। जो लोग दर्शन करके बाहर आ रहे थे उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। 
लंबे समय से कतार में लगे लोगों के मोहम्मद रफी के गाने के बोल याद आ रहे थे- 'कब से खड़े हैं व्याकुल पड़े हैं, दर्शन को प्यासे सब नर नारी... । सभी दर्शनार्थियों की यही आशा है कि बस किसी भी तरह अपने आराध्य रामलला की झलक मिल जाए। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी