अयोध्या की सरयू नदी के दाहिने तट पर ऊंचे टीले पर स्थित हनुमानगढ़ी सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। माना जाता है कि लंका विजय करने के बाद हनुमान यहां एक गुफा में रहते थे और राम जन्मभूमि और रामकोट की रक्षा करते थे। इसी कारण इसका नाम हनुमानगढ़ या हनुमान कोट पड़ा। यही से श्रीराम भक्त हनुमान रामकोट पर नजर रखते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि शहर को जैनियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है, क्योंकि इस पवित्र शहर में पांचों थरथरकारों का जन्म हुआ था। यहां के कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में हनुमान गढ़ी, कनक भवन, रामकोट गढ़, स्वर्ग द्वार, मनी पर्वत और सर्गीव पार्वत, नागेश्वरनाथ मंदिर आदि शामिल हैं। अयोध्या में स्मारक अच्छी तरह से बनाए गए हैं और अच्छे पर्यटन स्थलों के लिए बनाता है।