सबसे अच्छी बात यह है कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। टाइप-2 डायबिटीज को नॉन-इंसुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज भी कहा जाता है। यह आम प्रकार की डायबिटीज होती है। टाइप-2 डायबिटीज में मरीज के शरीर में या तो इंसुलिन बहुत कम बनता है, या फिर शरीर उसका यूज नहीं कर पाता।