इसराइली सैनिकों के लिए 'सेक्सी सेल्फी'

बुधवार, 27 अगस्त 2014 (00:49 IST)
गजा में जारी इसराइली कार्रवाई के बीच फेसबुक पर एक खास मुहिम चलाई जा रही है। इसमें इसराइली सैनिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए महिलाओं से अपनी सेक्सी सेल्फी डालने को कहा जा रहा है। फेसबुक पर 'स्टैंडिंग विद आईडीएफ (इसराइल डिफेंस फोर्सेस)' नाम से ये पेज बनाया गया। इसे हजारों लाइक मिले हैं।
BBC

इस पन्ने पर दर्जनों ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें महिलाओं ने अपने शरीर पर 'आई लव आईडीएफ' लिखा हुआ है। इसके जरिए उन सैनिकों के प्रति समर्थक जताया गया है जो गजा में जारी कार्रवाई में हिस्सा ले रहे हैं।

इस संघर्ष में अब तक 1900 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक ज्यादातर आम लोग हैं। वहीं इसराइल का कहना है उसके 64 सैनिक, दो आम लोग और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत इस संघर्ष में हुई है।

आलोचना : कई लोग फेसबुक पर इस पन्ने को अपना समर्थन दे रहे हैं जबकि कई लोग इस पर 'वॉर पोर्न' होने का आरोप लगा रहे हैं।

इस पन्ने को चलाने वाले गैव्रियल बेयो ने तेल अवीव से बीबीसी को बताया, 'इसराइल के बाहर, आईडीएफ की छवि बहुत ही आक्रामक है। हम एक ऐसा तरीका चाहते थे कि सेना को रोमांटिक बनाया जाए।'

वो कहते हैं, 'ऐतिहासिक रूप से सैनिक मोर्चे पर जाने से पहले उत्साह बढ़ाने के लिए महिलाओं के चित्र देखते थे, ये फेसबुक पेज उसी का संस्करण है।'

बेयो का कहना है कि उन्हें दुनिया भर से हजारों महिलाओं के फोटो मिले हैं और फेसबुक पन्ने को संभालने के लिए उन्हें अपने दोस्तों की मदद लेनी पड़ रही है।

याफित कहती हैं कि वो दुनिया को इसराइल का अलग पहलू दिखाना चाहती हैं। तेल अवीव से बाहर रहने वाली याफित दुएर ने भी अपनी तस्वीर दी है। वो कहती हैं, 'मैं चाहती थी कि मुश्किल हालात में सैनिकों को थोड़ा सा खुश होने का मौका मिले, और साथ ही दुनिया को इसराइल का अलग पहलू दिखाना चाहती थी।'

लेकिन बहुत से लोगों ने इस पन्ने को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी खुलकर जताई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें