नई इबोला वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण

मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (19:44 IST)
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक नई इबोला वैक्सीन से प्रतिरक्षित (इम्यूनाइज़) करना शुरू कर दिया है।
पिछले साल सितंबर में एक और इबोला वैक्सीन का परीक्षण शहर में हुआ था। नए परीक्षण में 18-50 साल के 72 नौजवान स्वयंसेवक शामिल हैं।
 
जॉनसन एंड जॉनसन की जैनसेन फ़ार्मास्यूटिकल कंपनी की ओर से विकसित वैक्सीन के बंदरों पर हुए शुरुआती परीक्षणों में इसने इबोला के ख़िलाफ़ पूरी सुरक्षा दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें