एक बकरा जो है लक्जरी कार से महंगा

मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (13:11 IST)
- विदित मेहरा (दिल्ली)
 
बकरे की मां ज्यादा दिन तक खैर नहीं मना सकती क्योंकि बकरीद का बाजार पूरी तेजी पर है। राजधानी दिल्ली के पुरानी दिल्ली इलाके में बकरों का बाजार लगा हुआ है। यहां बकरों की कीमत पांच हजार रुपए से शुरू होकर लाखों तक में जाती है।
जिन बकरों का वजन ज्यादा है या उन पर धार्मिक चिन्ह बने हुए हैं, उनकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में लगाई जा रही है। पुरानी दिल्ली के कबूतर बाजार में छोटे अली अपने बकरे के साथ आए हैं, जिसकी कीमत उन्होंने रखी है 64 लाख रुपए।
 
बकरे की खासियत : छोटे अली कहते हैं कि उनके इस खास बकरे में 'अल्ला हू' और '786' का निशान बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वो बकरे को साल भर से ही तैयार करना शुरू कर देते हैं। इस बकरे को वो खाने में चना और किशमिश खिलाते हैं। दूध पिलाते हैं।
लाखों की भेड़ : यहां बकरे तो बकरे, भेड़ भी लाख में बिक रही हैं। रियासत खान अपनी भेड़ की कीमत एक लाख रुपए बता रहे हैं। उनका कहना है कि वो इस भेड़ के खानपान पर रोजाना 250 रुपए तक खर्च करते हैं।
उनका दावा है कि इस भेड़ पर चांद-तारा बना हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें