अलका लांबा के इस ट्वीट का कई लोगों ने समर्थन किया है तो कई लोगों ने उन पर ही हमला भी बोला है। वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने लिखा है, ''माता को जानवर कहोगी तो माता राणी का शाप लगेगा। सुना नहीं इब तो मोर भी ब्रह्मचारी बटुक सै।''
लांबा के ट्वीट पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने उन्हीं की बात को आगे बढ़ाया है। मनीष खंडेलवाल ने लिखा है, ''फिर तो राष्ट्रमाता ही घोषित कर दिया जाना चाहिए।'' ज्ञानचंद गांगुली नाम के एक शख़्स ने अलका के ट्वीट पर टिप्पणी की है, ''तो लड़कियों को राष्ट्रीय बहन घोषित कर दो।''
वहीं बिक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति ने इस ट्वीट पर अपनी टिप्पणी में लिखा है, ''ये भाजपा वालों के दिखाने के दांत और हैं और खाने के और हैं। दिखाने के लिए बनते हैं देशभक्त, पर हैं देशद्रोही।