फोन हैकिंग के हैं ये 5 संकेत, जानिए कैसे पहचानें और बचें साइबर खतरे से

WD Feature Desk

बुधवार, 28 मई 2025 (17:28 IST)
how to protect your phone from hacking: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हमारे व्यक्तिगत डेटा, बैंकिंग जानकारी, सोशल मीडिया अकाउंट्स और यहां तक कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी अब मोबाइल में संग्रहीत होती हैं। लेकिन जैसे-जैसे हमारी निर्भरता स्मार्टफोन पर बढ़ी है, वैसे-वैसे साइबर अपराधियों की नजरें भी हमारे डिवाइस पर टिक गई हैं। फोन हैकिंग अब कोई दुर्लभ घटना नहीं रही; यह एक वास्तविक खतरा है जिससे हर यूजर को सतर्क रहना चाहिए। यदि आपका फोन असामान्य व्यवहार कर रहा है, जैसे अचानक स्लो हो जाना, बैटरी तेजी से खत्म होना, या अनजान ऐप्स का दिखना, तो यह संकेत हो सकते हैं कि आपका डिवाइस हैक हो चुका है। इस लेख में हम ऐसे 5 प्रमुख संकेतों पर चर्चा करेंगे जो फोन हैकिंग की ओर इशारा करते हैं, ताकि आप समय रहते सावधान हो सकें और आवश्यक कदम उठा सकें।
 
1. फोन की परफॉर्मेंस में अचानक गिरावट
यदि आपका स्मार्टफोन अचानक से धीमा हो गया है, ऐप्स क्रैश होने लगे हैं, या सामान्य कार्यों में भी अधिक समय लगने लगा है, तो यह संकेत हो सकता है कि कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर आपके डिवाइस में सक्रिय है। ऐसे सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में चलकर फोन की स्पीड पर असर डालते हैं और आपकी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं।
 
2. बैटरी का तेजी से खत्म होना
यदि आप फोन का कम उपयोग कर रहे हैं फिर भी बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड प्रोसेस लगातार चल रहा है। यह प्रोसेस आपके फोन के डेटा को हैकर्स तक भेज सकता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है।
 
3. अनजान ऐप्स का दिखना
यदि आपके फोन में ऐसे ऐप्स दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आपने कभी डाउनलोड नहीं किया, तो यह एक बड़ा अलार्म है। ये ऐप्स ट्रोजन या स्पाईवेयर हो सकते हैं जो आपकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। ऐसे ऐप्स को तुरंत डिलीट करें और फोन को स्कैन करें।
 
4. डेटा और इंटरनेट का असामान्य उपयोग
यदि मोबाइल डेटा या वाई-फाई का उपयोग सामान्य से कहीं अधिक हो रहा है और आपको पता नहीं कि डेटा कहां खर्च हो रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका फोन किसी अज्ञात सर्वर को लगातार डेटा भेज रहा है। यह स्थिति आपके व्यक्तिगत डेटा की चोरी का कारण बन सकती है।
 
5. बार-बार पॉप-अप्स या अजीब विज्ञापन
यदि ब्राउज़र अपने आप खुल रहा है या लगातार पॉप-अप विज्ञापन आ रहे हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके डिवाइस में एडवेयर मौजूद है। इसे नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह आपके डिवाइस की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।
 
सावधानी और सुरक्षा के उपाय

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी